गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरें
एससीआर ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
किसी के हताहत होने की नहीं है सूचना
नेशनल डेस्क: तेलंगाना के बीबीनगर के पास विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इतनी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन के 6 कोच पटरी से उतरने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है।बुधवार सुबह ट्रेन के पटरी से उतरते ही, ट्रेन में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हर कोई डरा हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे का शिकार हुई ट्रेन हैदराबाद से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी।
ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अधिकारी हालात को समझ रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दक्षिण-मध्य रेलवे के पीआरओ ने इसकी जानकारी दी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारण कई ट्रेनें बाधित रहीं। कई ट्रेनों को भुवनगिरी, बीबीनगर और घटकेसर स्टेशनों पर रोका गया।ट्रेन संख्या 12727 (विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद) गोदावरी एक्सप्रेस बीबीनगर से घटकेसर के बीच पटरी से उतर गई।अधिकारियों के मुताबिक, घटना के दौरान एस1-एस4, जीएस और एसएलआर जैसे छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि, किसी के हताहत होने/चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। उसी ट्रेन से पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को निकाला गया। साउथ-सेंट्रल रेलवे ने इस हादसे के संबंध में एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आप चाहें तो यात्रियों के संबंध में इस हेल्पलाइन नंबर – 040-27786666 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12727 विशाखापट्टन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के S1, S2, S3, S4, GS और SLR कोच पटरी से उतर गए। इन डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद इन्हें बाकी की ट्रेन से अलग किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।