त्रिपुरा चुनाव के बीच PM मोदी की अपील
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया मतदान
नेशनल डेस्क: त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी-IPFT गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित एक क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा हैं। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
1,100 बूथों की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं।
चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीदवार सत्तारूढ़ भाजपा ने खड़े किए हैं जबकि उसने गठबंधन सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 5 सीटें दी हैं। हालांकि आईपीएफटी ने छह उम्मीदवार खड़े किए हैं। वाम-कांग्रेस गठबंधन में वाम मोर्चे के 47, कांग्रेस के 13 उम्मीदवार हैं। इसके अलावा टिपरा मोथा पार्टी ने 42, तृणमूल कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 58 निर्दलीय और विभिन्न छोटे दलों के 14 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।
वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपना वोट डालने के बाद जनता से भारी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा-‘जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है। मेरी अपील है लोग बड़ी संख्या में मतदान करें। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह किया।उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी के टाउन बोरडोवली उम्मीदवार माणिक साहा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी यहां जरूर सरकार बनाएगी। लोग लगातार वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं।