सुरेश वर्मा पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
BJP नेता अपने दो समर्थकों की जमानत कराकर लौट रहे थे
दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
यूपी डेस्क: यूपी के बलिया में गुरुवार देर शाम BJP नेता सुरेश वर्मा पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। BJP नेता तहसील से अपने दो समर्थकों की जमानत कराकर लौट रहे थे। बीच रास्ते में रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बताया गया कि सुरेश के चेहरे पर बाइक सवार बदमाशों ने कई गोलियां मारी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
वारदात की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और चेकिंग अभियान भी चलाया गया। मारे गए सुरेश वर्मा इस समय भाजपा के चोगड़ा मंडल के उपाध्यक्ष थे। वह गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार गांव के प्रधान भी रह चुके हैं ।
घटना संवरा-लोहटा मार्ग पर नत्थूपुर गांव के पास हुई।हत्या के मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सुरेश वर्मा को सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख दिया है परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में चैकिंग अभियान चला रही है।पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता की हत्या किसी रजिंश के तहत होने की आशंका है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर 3 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही तीसरा आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है।