Breaking News

Twitter ने India में दो ऑफिस किए बंद, वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं कर्मचारी

  • India में Twitter के दो ऑफिस किए बंद

  • कर्मचारी कर रहे हैं घर से काम

  • ट्विटर के बेंगलुरु कार्यालय में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग कर्मचारी काम कर रहे हैं

नई दिल्ली। छंटनी और लागत में भारी कटौती की कवायद को आगे बढ़ाते हुए ट्विटर ने दिल्ली और मुंबई स्थित अपने कार्यालय बंद कर दिये हैं। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि ट्विटर के बेंगलुरु कार्यालय में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग कर्मचारी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ऑडी ने इंडिया में लॉन्च की Audi Q3 Sportback, इतनी है कीमत

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई के कार्यालय कुछ सप्ताह पहले बंद हो गए थे और इनके कर्मचारी अब घर से काम कर रहे हैं। इस कदम से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है। इस बारे में ट्विटर को ईमेल से भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था।

ट्विटर के नए मालिक उद्योगपति एलन मस्क ने इससे पहले कहा था कि कंपनी को हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान हो रहा है और ऐसे में उनके पास छंटनी तथा लागत में कटौती के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था। मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है।

ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे।

ये भी पढ़ें: Vodafone-Idea में सरकार को 33.44% हिस्सेदारी देने को मंजूरी

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …