यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
यूक्रेन को एयर सर्विलांस रडार देगा अमेरिका
अमेरिका यूक्रेन की मदद करता रहेगा
International Desk: . रूस-यूक्रेन जंग के अगले कुछ दिनों में एक साल पूरे होने को हैं लेकिन अभी तक ये किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। सोमवार को रूसी खुफिया एजेंसियों को चकमा देते हुए अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंच गए। राजधानी कीव में उन्होंने अपने समकक्ष और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। यहां आकर उन्होंने एकबार फिर जताया कि मास्को के खिलाफ जंग में अमेरिका हर तरीके से यूक्रेन की मदद के लिए खड़ा है। प्रेसीडेंट बाइडन ने कहा कि जंग में रूसी सेना की हार अवश्य होगी।
यूक्रेन को एयर सर्विलांस रडार देगा अमेरिका
प्रेसिंडेंट जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करता रहेगा। अमेरिका न केवल पैसों से बल्कि सैन्य करने के लिए भी तैयार है। इसी क्रम में हमारी सरकार ने यूक्रेन को एयर सर्विलांस रडार देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मंगलवार को 500 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त सहायता पैकेज का ऐलान भी किया जाएगा। बाइडन ने कहा कि यूक्रेन की लड़ाई लोकतंत्र की लड़ाई है और यूक्रेनियों की रक्षा के लिए उपकरण दिए जा रहे हैं। हम कीव में धमाकों की आवाज सुन रहे हैं। पूरी दुनिया यूक्रेन के साथ खड़ी है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनका यहां आना यूक्रेनियों के समर्थन का एक महत्वपूर्ण संकेत है।
दरअसल, शनिवार रात बाइडन नाटो मेंबर देश पोलैंड गए थे। यहां से वो एक घंटे का सफर करके ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए। उनके इस दौरे की कानों कान किसी को भनक तक नहीं लगी। यहां तक कि यूक्रेन में भी प्रेसीडेंट बाइन के आने की भनक नहीं थी। केवल राष्ट्रपति और सीनियर अधिकारियों को ही पता था। जो बाइडन के पहुंचने से पहले कीव को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था और अमेरिकी मिसाइल शील्ड को तैनात कर दिया गया था।
बता दें कि पिछले साल मई में इसी तरह अचानक राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन यूक्रेन पहुंच गई थीं। उन्होंने वेस्ट यूक्रेन के एक गांव के स्कूल में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की थी।