Breaking News

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप का केस, पत्नी आलिया ने करवाया रेप केस दर्ज

  • पत्नी आलिया ने करवाया रेप केस दर्ज

  • सोशल मीडिया पर किया अपना एक वीडियो शेयर

  • नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भले ही अपने करियर में अच्छा कर रहे हो लेकिन निजी जिंदगी उनकी विवादों से भरी रही है। इन दिनों वह अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी पत्नी आलिया ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया (Aaliya) बीते कुछ दिनों से लगातार एक्टर के ऊपर आरोप लगा रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में किक फेम एक्टर पर रेप जैसा गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। इसे लेकर आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है।

                    Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Siddiqui File Rape Case Against Actor Share Video | Aaliya Siddiqui Video: आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाया रेप का आरोप, वीडियो में रोते हुए ...

आलिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वे रोते हुए कहती दिख रही हैं, ‘नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है, लेकिन मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए। जिसे बच्चों का डायपर तक बदलना न आता हो, वो आज अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके मुझसे मेरे बच्चे छीनना चाहता है। आज ये सब करके वो अपने आप को महान बाप दिखाने की कोशिश कर रहा है।

                      नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक्स वाइफ आलिया ने लगाया रेप का आरोप, शेयर किया वीडियो - Nawazuddin Siddiqui ex wife Aaliya files rape case against bollywood actor tmovb - AajTak

आलिया ने वीडियो में आगे कहा, ‘अपने पैसे से तुम कितने भी लोगों को खरीद लो, पर मेरे बच्चों को मुझसे अलग नहीं कर सकते। तुम मुझे अपनी पत्नी नहीं मानते, जबकि मैंने तुम्हें हमेशा अपने पति की तरह स्वीकार किया है। हर डॉक्यूमेंट में मैंने तुम्हें अपना पति माना है, लेकिन तुमने मुझे धोखे में रखा।

इस चीज को मेरे लिए बर्दाश्त करना मुश्किल है।मैंने अपनी लाइफ के महत्वपूर्ण 40 साल तुम्हारे साथ गुजारे हैं। आज मेरे पास एक-एक रुपए की किल्लत है। ये बात मैंने किसी से नहीं बताई थी, लेकिन अब बता रही हूं क्योंकि इसने (नवाज) मुझे चारों तरफ से कमजोर करके रखा है।’

                             नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप केस दर्ज, एक्स वाइफ आलिया ने लगाए गंभीर आरोप | Rape case filed against nawazuddin siddiqui ex wife aaliya made serious allegations - Shortpedia News App

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …