Breaking News

उमेश पाल मर्डर का CCTV फुटेज वायरल, योगी सरकार को घेरा

  • उमेश पाल मर्डर का सीसीटीवी फुटेज वायरल

  • फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया गया अंजाम

  • अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा 

National Desk: संगमनगरी प्रयागराज में 18 साल बाद इतिहास ने एकबार फिर खुद को दोहराया है। चर्चित बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के एकमात्र मुख्य गवाह उमेश पाल को अतीक के शूटरों ने उसी तरह निपटाया, जिसक तरह राजूपाल की हत्या की गई थी। शुक्रवार शाम को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उमेश पाल की हत्या ने पूरे प्रयागराज में सनसनी मचा दी है।

राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जब हमलावर बम और गोलियां बरसा रहे थे, तब ये पूरी घटना उनके घरे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी। जो अब वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि उमेश करीब पांच बचे सफेद रंग की क्रेटा कार से अपने घर के बाहर पहुंचे। कार की पिछली सीट पर बैठे उमेश जैसे ही गाड़ी से निकले, पहले से घात लगाकर तैयार एक बदमाश सीधे उनपर पिस्टल तान देता है।

पहली गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर जाते हैं। उनका गनर उन्हें बचाने की कोशिश करता है लेकिन वो भी गोली खाकर जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद उमेश अपनी घर की ओर भागते हैं। पीछे से हमलावर भी फायर करते हुए उनकी ओर दौड़ते हैं। इस दौरान एक हमलावर थैली में बम लेकर यहां वहां फेंक रहा था ताकि दहशत मच सके। उसने घर के अंदर जाकर भी बम मारा। फिर सभी हमलावर घटनास्थल से फरार हो जाते हैं।

https://twitter.com/EdnaAnde5/status/1629141086206844928

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताबड़तोड़ हमले में उमेश पाल और उनके दोनों अंगरक्षक घायल हो गए। आनन फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, उमेश पाल और उनके एक गनर ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे अंगरक्षक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

सपा सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उमेश पाल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा, ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया। उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में बाहुबली अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों और उसके एक नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि इस घटना को पूर्वांचल के शूटरों ने अंजाम दिया है। प्रयागराज के ज्वाइंट सीपी की अगुवाई में पुलिस की 10 टीमें शूटरों की तलाश में लगी हुई हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …