इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी
आरोपी सदाकत खान को एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में किया गिरफ्तार
मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में ही रची गई थी उमेश पाल की हत्या की साजिश
प्रयागराज, अखबारवाला। प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। मामले में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी सदाकत खान को एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें:गोरखपुर में मासूम बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी हत्या की साजिश
जानकारी के मुताबिक मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम सदाकत खान है। उम्र 27 साल है। और एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है। आशंका है कि सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था
इसके पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था
सदाकत खान के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं। मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साजिश की घटना रचने और साजिश कर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं। सदाकत खान हॉस्टल कमरे के सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की। भागने के चक्कर में सदाकत खान डिवाइडर से टकराकर गिर गया। जिसके वजह से उसे चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदाकत खान मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में एक आरोपी सदाकत खान ही गिरफ्तार है। हालांकि एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं है। सदाकत खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एफ आई आर में नामजद आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है,उनके मुताबिक 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। एसटीएफ और एसओजी प्रयागराज टीम के साथ थाना धूमनगंज पुलिस में आज ही नेहरू पार्क में एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
अरबाज पर 50 हजार का इनाम घोषित था
24 वर्षीय अरबाज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था। उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले में हथियार के साथ उसकी भूमिका थी और यू टर्न कर क्रेटा कार चलाने की थी,अरबाज के पिता आफाक अतीक अहमद के ड्राइवर हुआ करते थे। अरबाज भी अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद से जुड़ा हुआ था।
बहरहाल पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने कहा है सर्च ऑपरेशन चल रहा है। कई लोग को आज भी हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
इसके अलावा कुछ कार्यवाही के इनपुट आये है। जो हम शेयर नही कर सकते। जल्दी ही उसकी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें:केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल सहित 38 आरोपी बरी