कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा पर तंज कसा
पीएम मोदी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर सवाल
BJP में आते ही बंद हो गई इन 8 नेताओं की जांच
नेशनल डेस्क: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने ऐसे नेताओं की लिस्ट ट्विटर पर शेयर की है, जिन पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और आज वह भाजपा में शामिल हैं। यही नहीं इनमें से कुछ लोग केंद्रीय मंत्री हैं, तो कोई किसी राज्य का सीएम है। ट्विटर पर लिस्ट जारी करते हुए शशि थरूर ने लिखा कि इसकी चर्चा हो रही है, इसलिए जो मेरे पास आया, उसे शेयर कर रहा हूं। हमेशा न खाऊंगा न खाने दूंगा के नारे पर हैरानी होती है।
बता दें कांग्रेस सांसद ने 8 नेताओं की सूची जारी की है, जो या तो बीजेपी के नेता हैं या फिर बीजेपी गठबंधन में शामिल हैं। थरूर ने जिन नेताओं की सूची जारी की है उनमें असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का नाम भी है। इसके अलावा, सुवेंदु अधिकारी, भावना गवली, यशवंत जाधव, यामिनी जाधव, प्रताप सरनाईक और नारायण राणे जैसे नेताओं के नाम भी उन्होंने शेयर किए हैं।
कांग्रेस नेता शशि थरूर की यह टिप्पणी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आई है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने रविवार शाम को मनीष सिसोदिया को 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद अब आप नेता ने पद से इस्तीफा भी दे दिया है।