ब्रिटेन के विदेश मंत्री को तगड़ा जवाब
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोटूक लहजे में दिया जवाब
जयशंकर-क्लेवरली के बीच जी-20 एजेंडे पर चर्चा
नेशनल डेस्क: ब्रिटेन के विदेश मंत्री को भारत में बीबीसी पर कार्रवाई पर सवाल उठाने पर तगड़ा जवाब मिल गया है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें दोटूक लहजे में कह दिया है कि भारत में जो भी संस्था काम करेगी, उसे देश का कानून मानना ही होगा, चाहे वह कोई भी हो। सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने बीबीसी टैक्स से जुड़ा मुद्दा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सामने उठाया। इस पर जयशंकर ने कहा कि भारत में काम करने वाली हर संस्था को कानूनों का पूरा पालन करना ही होगा। जयशंकर ने बीबीसी टैक्स के मुद्दे पर ब्रिटेन के नेता से दृढ़ता से कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।
क्लेवरली इन दिनों भारत दौरे पर हैं, वे यहां जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं। भारत सरकार के एक सूत्र के मुताबिक, क्लेवरली ने एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान बीबीसी का मुद्दा भी उठाया। इस पर जयशंकर ने उनसे कहा कि भारत में काम करने वाली संस्थाओं को कानूनों का पालन करना होगा। सूत्र ने बताया, ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष बीबीसी टैक्स का मुद्दा उठाया। उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।