Breaking News

हरियाणा से बिहार लाई गई ‘होली स्पेशल’, छापेमारी में पुलिस के उड़े होश

  • हरियाणा से बिहार लाई गई ‘होली स्पेशल’

  • छापेमारी में पुलिस के उड़े होश

  • शराब तस्करों ने एक तालाब में शराब छिपा रखी थी

बिहार डेस्क: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है लेकिन यहां शराब के तालाब मिल रहे हैं। राज्य में शराब बेचने और छिपाने के लिए तस्कर ऐसे नायाब तरीके इजात कर रहे हैं जिसे जानकर पुलिस भी दंग रह जाती है। मामला वैशाली जिले का है, जहां शराब तस्करों ने एक तालाब में शराब छिपा रखी थी।

जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता लगा कि बोरियों में भरकर तालाब में शराब छिपाई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और तालाब से 17 कार्टून शराब बरामद की।

                                    हरियाणा से बिहार लाई गई 'होली स्पेशल', तालाब के अंदर मिले शराब के 17 कार्टून

महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित एक तालाब ताकि होली के दौरान इसका सेवन किया जा सके, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने वहां छापा मारा तो 17 कार्टून विदेशी शराब मिली। हालांकि इस कार्रवाई में किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आबकारी विभाग ने शराब माफिया के मंसूबों को नाकाम कर दिया है।चौधरी ने कहा, “150 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है और जब्त शराब हरियाणा में बनती है, जिस पर ‘होली स्पेशल’ लिखा हुआ है।

                                   

शराब छुपाने में शामिल लोगों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से कड़ी सजा के साथ शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं। इससे पहले जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में शराब की तस्करी यूपी और हरियाणा से की जाती है। कुछ लोग पड़ोसी देश नेपाल से भी शराब की तस्करी करते पकड़े जा चुके हैं।

                                       

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …