Breaking News

बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जमीन के बदले नौकरी घोटाला” मामले में CBI का छापा

  • बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर CBI का छापा

  • IRCTC घोटाले में जांच कर रही सीबीआई

  • जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में एक्शन

बिहार डेस्क: सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के बिहार स्थित आवास पर पहंची हैं। बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई यहां पहुंची है। इस केस में 15 मार्च को राबड़ी, लालू यादव और मीसा यादव की पेशी है। हालांकि, सीबीआई किस मामले में पहुंची है, इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि राबड़ी देवी बिहार की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं।

इससे पहले IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।  ये समन ऐसे वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में गुर्दा बदलवाकर स्वदेश लौटे हैं।

                                 

सूत्रों की मानें, तो यह राबड़ी देवी के घर पर कोई छापे की कार्रवाई नहीं है, बल्कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है। रेलवे के ‘नौकरी के लिए जमीन’ घोटाले में मई 2022 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी।

एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लालू यादव और उनके परिवार को हस्तांतरित की गई. ये मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू रेल मंत्री थे। सीबीआई की एफआईआर में लालू, पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और हेमा के नाम हैं। एफआईआर में 12 अन्य के नाम हैं, जिन्हें कथित तौर पर जमीन के बदले में नौकरी मिली।

                               

मामला 14 साल पुराना है ,जब लालू यादव रेल मंत्री थे सीबीआई का दावा है की लालू यादव रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले में उनसे बदले में जमीन ली थी , 10 अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया था। सीबीआई के मुताबिक ,लोगों को पहले रेलवे ग्रुप D के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया और फिर बाद में उनके परिवार से जमीन का सौदा करके परमानेंट का दिया गया।

सीबीआई ने अपने जांच में पाया की सब्स्टीट्यूट की भर्ती का कोई विज्ञापन नहीं जारी किया गया था लेकिन जिन परिवारों ने जमीन दी थी उनके परिवार के सदस्य को रेलवे में मुंबई ,जबलपुर ,कोलकता ,जयपुर और हाजीपुर में नियक्ति दी गई। लालू यादव और उनके परिवार ने जो सात उम्मीदवारों को जमीन के बदले नौकरी दी थी।

                             

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …