पीएम मोदी का आज से पूर्वोत्तर राज्यों का 2 दिवसीय दौरा
संगमा को कुल 45 विधायकों का समर्थन
रियो सरकार का शपथग्रहण आज
नेशनल डेस्क: नागालैंड और मेघालय में 7 मार्च यानि आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। मेघालय में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा तो वहीं नगालैंड में दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। त्रिपुरा में 8 मार्च को 11 बजे नई सरकार का गठन होगा।
मेघालय में कोनराड संगमा एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कोनराड संगमा की एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मेघालय में बीजेपी दो सीट ही अपने नाम कर पाई। बीजेपी के साथ-साथ मेघालय में दो बड़े क्षेत्रीय दलों-यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने एनपीपी नीत गठबंधन को अपना समर्थन दिया है।
एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन ने 32 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपकर इस पूर्वोत्तर राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उसके बाद उसे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के 11 विधायकों और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के दो विधायकों का भी समर्थन मिल गया। इसके साथ ही संगमा को कुल 45 विधायकों का समर्थन हासिल है। संगमा ने कहा कि एनपीपी को आठ और 11 विधायकों वाले सहयोगी दल यूडीपी को दो, जबकि दो-दो विधायकों वाली बीजेपी और एचएसपीडीपी को एक-एक मंत्री पद मिलेगा।
रियो ने सोमवार शाम को ही सरकार बनाने का दावा पेश किया, हालांकि मतगणना दो मार्च को हुई थी। एनडीपीपी और बीजेपी नेताओं द्वारा सरकार गठन और उन्हें समर्थन देने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने सोमवार शाम करीब छह बजे राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की।
बीजेपी विधायक दल ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली और पर्यवेक्षक रंजीत दास की मौजूदगी में यहां सर्वसम्मति से यानथुंगो पैटन को अपना नेता चुना। वो नागालैंड के उपमुख्यमंत्री होंगे। इस बीच, कोहिमा जिले और पुलिस प्रशासन ने वीवीआईपी आवाजाही से जुड़े कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध जारी किया है और स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सुरक्षा कारणों से शहर के भीतर सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।