सतीश कौशिक की मौत का मामला
दोस्त के फॉर्म हाउस से मिलीं आपत्तिजनक दवाइयां
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली स्थित बिजवासन के जिस फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद सतीश कौशिक की तबीयत खराब हुई और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई, पुलिस को उसी फॉर्म हाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट मिले हैं। फॉर्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू का है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिस फार्म हाउस में पार्टी रखी गई थी, वह कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू का है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह दुष्कर्म के एक केस में फरार चल रहा है। पुलिस उस मामले में उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पकड़े जाने से बचने के लिए वह अक्सर दुबई में ही रहता है। दिल्ली पुलिस ने उसके लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी नहीं कराया है।
पार्टी आयोजित करने के लिए वह गत दिनों दुबई से दिल्ली आया था और अपने फार्म हाउस में कुछ चुनिंदा लोगों के लिए पार्टी आयोजित की थी। पार्टी के चुनिंदा लोगों में एक बिल्डर भी थे, जिनका वसंत कुंज, द्वारका और जनकपुरी आदि इलाके में प्रापर्टी का कारोबार है। वह दिल्ली पुलिस के एक विशेष आयुक्त के बेहद खासमखास माने जाते हैं।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फॉर्म हाउस से बरामद आपत्तिजनक दवाइयों के पैकेट किसके लिए थे? किसने इस्तेमाल किए? उनसे सतीश कौशिक का कोई संबंध है या नहीं, ये जांच के बाद साफ होगा। पुलिस को यह भी पता चला है कि विकास मालू पर सालों पुराना एक रेप केस था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह केस कब और कहां दर्ज किया गया था। इसके अलावा होली वाले दिन फॉर्म हाउस में जो 10 से 12 लोग आए थे, उन गेस्ट की लिस्ट भी तैयार की जा रही है।
सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत के बारे में बताया कि वह अपने आखिरी पलों में दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे। अचानक सतीश को बेचैनी हुई और उन्होंने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। उस वक्त रात के करीब 1 बज रहे थे। सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि और बेटी वंशिका हैं।