मनीष सिसोदिया को जेल में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट
मनीष सिसोदिया पर झूठे बयान देने का आरोप
मनीष सिसोदिया के बाद अब अरविंद केजरीवाल का नंबर है
नेशनल डेस्क: ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना को चिट्ठी लिखकर कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखने के बारे में झूठी खबर फैलाई जा रही है। सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को जेल में भी VVIP ट्रीटमेंट दिया गया। सुकेश ने चिट्ठी में लिखा, “जेल नंबर एक के वार्ड नंबर-9 में मनीष सिसोदिया के VVIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। मेरी एलजी से मांग है कि वह इसमें हस्तक्षेप करें।
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मनीष सिसोदिया जेल नंबर 1 के 9 नंबर वार्ड में रखा गया है। सुकेश ने कहा कि यह तिहाड़ जेल का सबसे VVIP वार्ड है। सुकेश ने पत्र में कहा कि इस वार्ड 9 में सुब्रतो राय सहारा, अमर सिंह, A राजा , कलमाडी, सजंय चंद्रा जैसे कैदियों को रखा गया था। सुकेश ने पत्र में कहा कि मनीष सिसोदिया का VVIP वार्ड में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सुकेश ने कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है। सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान दावा करते हुए कहा कि शराब नीति घोटाले में अगली गिरफ्तारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी। सुकेश ने कहा, ‘केजरीवाल वजीर है, एक-एक का पर्दाफाश करूंगा। इस केस में अभी और गिरफ्तारियां होंगी। केजरीवाल अपनी टास्क को बखूबी निभा रहे हैं। शराब नीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’
ईडी ने दावा किया था कि इस मामले में आरोपी कंपनी साउथ ग्रुप से रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। ईडी ने यह भी दावा किया था कि इंडोस्पिरिट्स कंपनी ने 192.8 करोड़ रुपए का लाभ कमाया, जो कि आबकारी नीति 2021-22 में की गई कथित अनियमितताओं के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय है। एजेंसी ने यह भी दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने सात मार्च और नौ मार्च को तिहाड़ जेल में पूछताछ के दौरान झूठे बयान दिए।