सिकंदराबाद में दर्दनाक हादसा
धू-धू कर जला स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स
हादसे में 6 लोग जिंदा जले
National Desk: . तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक दर्दनाक घटना हुई है। गुरूवार शाम को सिकंदराबाद स्थित स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया और इमारत के कई मंजिल इसकी चपेट में आ गए। इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक कॉल सेंटर भी था, जिसमें कुछ लोग काम करते थे। यहां काम करने वाले 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने कॉम्पलेक्स से 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। धुंए की वजह से अंदर फंसे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। 6 लोग अस्पताल में एडमिट हैं। भीषण आग के कारण स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में मौजूद करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।
शॉट सर्किट के कारण लगी आग
एडिशनल डीसीपी सैयद रफीक ने बताया कि गुरूवार शाम लगभग साढ़े सात बजे शॉट सर्किट के कारण आग लगी। यह कॉम्पलेक्स आठ मंजिला था। आग आठवीं मंजिल से शुरू हुई और पांचवीं मंजिल तक फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को फौरन घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। कई घंटों के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पा लिया गया। रफीक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग बूझाने में मदद भी मिली।
मृतकों का हुआ शिनाख्त
नॉर्थ जोन डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि हादसे में अब तक 4 लड़कियां और दो लड़के समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी 6 मृतक कॉल सेंटर में काम करते थे। जब उन्हें इमारत से निकाला गया तो उनकी हालत काफी गंभीर थी। 5 पीड़ितों को गांधी अस्पताल और एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान त्रिवेणी, श्रावणी, वेन्नेला, प्रमिला, शिवा और प्रशांत के रूप में हुई है। इनमें से प्रशांत की अपोलो अस्पताल में, जबकि अन्य पांच की गांधी अस्पताल में मौत हुई। सभी मृतकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच है। गांधी अस्पताल के अधीक्षक राजा राव ने बताया कि मृतकों के शरीर पर जलने के निशान थे। लेकिन ऐसा लगता है कि सभी लोगों की मौत सांस लेने में हुई दिक्कत के कारण हुआ।