पाचवें दिन भी नहीं चल सकी संसद
यूपीए के सांसदों ने दिया धरना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बोलने दो के नारे लगा रहे थे
National Desk: . संसद के बजट सत्र के हंगामे के भेंट चढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। लगातार पांचवें दिन भी सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जारी गतिरोध के कारण दोनों सदनों में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। लोकसभा में कार्यवाही के शुरू होते ही सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करने लगे और हंगामा करते हुए वेल तक आ गए। बीजेपी सांसद राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगा रहे थे। वहीं, कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी को बोलने दो के नारे लगा रहे थे।
स्पीकर ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से संयम बरतने की अपील करते हुए सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने देने की अपील की। लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी उनके इस अपील की ओर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में भी कमोबेश यही हाल रहा। सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के हंगामे के बाद उपसभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार तक के लिए राज्यसभा को स्थगित कर दिया।
यूपीए के सांसदों ने दिया धरना
लोकसभा और राज्यसभा स्थगित होने के बाद कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए के सांसदों ने संसद परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दिया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य दलों के सांसद शामिल हुए। सभी ने केंद्र सरकार से अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी का गठन करने की मांग की।
अडानी मामले में JPC गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और श्री @RahulGandhi सहित विपक्ष के सांसद।
मोदी सरकार हमारी आवाज दबा नहीं पाएगी, अडानी मामले पर PM मोदी को जवाब देना ही होगा। pic.twitter.com/gq8xYyiusz
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
संसद की कार्यवाही स्थगित हो जाने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने लोकसभा की कार्यवाही का एक वीडियो अपने शेयर करते हुए लिखा, पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी। PM मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है।
पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी।
PM मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है 🔇 pic.twitter.com/EcUpCnIR3E
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
गौरतलब है कि राहुल गांधी गुरूवार को संसद पहुंचे थे और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर सदन में भाषण के लिए समय मांगा था। हालांकि, उनकी ओर से आज सदन में कोई नोटिस दिए जाने की जानकारी नहीं मिली। संसद में किसी भी सदस्य को अपनी बात रखने के लिए स्पीकर को नोटिस देना होता है।
बता दें कि राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों ब्रिटेन दौरे के क्रम में दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी भड़की हुई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के बयान को भारत का अपमान बताते हुए मांफी की मांग की है। वहीं, कांग्रेस माफी की मांग को खारिज करते अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है।