नवरात्र में मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए 1-1 लाख की घोषणा
रवि किशन ने कहा सरकार का बेहतरीन कार्य
इससे धार्मिक आस्था बढ़ेगी और माहौल उत्साहजनक रहेगा
उत्तरप्रदेश डेस्क : गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सीने स्टार रवि किशन शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहाकि नवरात्र में यूपी सरकार द्वारा पूजा-पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक-एक लाख देने की घोषणा सराहनीय और बेहतरीन कार्य है। बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह बहुत अच्छा कार्य किया है। इससे धार्मिक आस्था बढ़ेगी और माहौल उत्साहजनक रहेगा।
उन्होंने कहाकि हो सकता है कि तुष्टिकरण की राजनीति करनेवालों को यह अच्छा न लगे। लेकिन चैत्र नवरात्र से हिंदू नव वर्ष शुरू होता है। इसलिए इसे उत्साह से मनाया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाला हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला किया है कि पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। सरकार इसके लिए सभी ज़िलों को एक-एक लाख रुपए भी उपलब्ध करा रही है।