Breaking News

जयराम रमेश की CBI चीफ को लिखी चिट्ठी, मेघालय की संगमा सरकार कैसे थी भ्रष्ट?

  • गृह मंत्री अमित शाह को जांच एजेंसी के समक्ष तलब करने की मांग

  • सीबीआई के निदेशक सुबोध जयसवाल को लिखा पत्र 

  • मेघालय में कोनराड संगमा की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट थी

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को जांच एजेंसी के समक्ष तलब करने की मांग की है। उन्होंन इसके लिए सीबीआई के निदेशक सुबोध जयसवाल को पत्र लिखा है। जिसमें कांग्रेस नेता लिखा है कि मेघालय की पूर्व सीएम कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली सरकार (Conrad Sangma Government) को गृहमंत्री ने भ्रष्ट कैसे बता दिया, इसकी जांच की जानी चाहिए।

                    Jairam Ramesh

जयराम रमेश ने लिखा, ‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 17 फरवरी 2023 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि तत्कालीन मेघालय सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। अमित शाह भारत सरकार में गृह मंत्री हैं, ऐसे में वह सूचना और तथ्य उनके पास अवश्य रहे होंगे जिनके आधार पर वह ऐसे निष्कर्ष तक पहुंचे होंगे। कुछ ऐसे कारण रहे होंगे कि अमित शाह तत्कालीन मेघालय सरकार के भ्रष्ट आचरण और गतिविधियों के संदर्भ में कदम उठाने में विफल रहे।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं राष्ट्रहित में आपसे आग्रह करता हूं कि अमित शाह को तलब किया जाए और उनसे वह सभी सूचना और तथ्य देने के लिए कहा जाए जिनके आधार पर उन्होंने ऐसा आकलन किया था। फिर मामले की जांच की जाए।’

                  अमित शाह के बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने CBI चीफ को लिखा पत्र, कहा-

जयराम रमेश ने कहा, ‘मैं राष्ट्रहित में आपसे आग्रह करता हूं कि अमित शाह को तलब किया जाए और उनसे वह सभी सूचना और तथ्य देने के लिए कहा जाए, जिनके आधार पर उन्होंने ऐसा आकलन किया था। फिर मामले की जांच की जाए।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं आपसे यह जांच करने का भी आग्रह करता हूं कि अमित शाह पर उनकी पार्टी या अन्य ताकतों की तरफ से कहीं कोई दबाव तो नहीं था, जिसके चलते उन्होंने पूर्ववर्ती मेघालय सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में सूचना दबा दी।’

               

सीबीआई को लिखे पत्र को ट्वीटर पर शेयर करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, “मैंने सीबीआई के निदेशक को लिखा है कि सीबीआई गृह मंत्री से उनके इस स्पष्ट दावे पर आगे सवाल करे कि मेघालय में कोनराड संगमा की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट थी-बेशक भाजपा को उसी कॉनराड संगमा का फिर से समर्थन करने से नहीं रोका”।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …