दालों के दाम में उछाल
12 से 15 रुपय प्रति किलो तक बढ़ोतरी
उत्पाद शुल्क कम करने के बाद भी दाम में बढ़ोतरी
Increase in Dal Prices 2023: दालों की थोक दाम बढ़ाने उसके बाद फुटकर विक्रेताओं ने भी इसके दाम बढ़ा दिए है । सभी दालों में लगभग 12 से 15 रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है ।
क्या है दालों के नए दाम
फुटकर बाजार में अरहर की दाल जो पहले 112 रुपए प्रति किलो बिकती थी उसके दामों में इजाफा हुआ है । वही अरहर दाल अब 126 रुपय प्रति किलो तक बिक रही है।
- चना दाल 61 रुपए प्रति किलो की जगह अब बढ़कर 67 रुपए प्रति किलो हो गयी है ।
- हरी उड़द दाल के दाम में 100 रुपए प्रति किलो से 115 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है ।
- छोटे और बड़े छोले के दाम 93 और 113 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 105 और 115 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं ।
- हरी और काली उड़द दाल के दाम 60 और 73 रुपए किलो से बढ़कर 65 और 80 रुपए किलो तक पहुँच गए है ।
उत्पाद शुल्क कम करने के बाद भी दाम में बढ़ोतरी
भारत सरकार द्वारा बीते 4 मार्च से दालों पर 10 प्रतिशत उत्पाद शुल्क घटाने के बाद भी दालों के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है । केन्द्रीय अप्रत्यक्ष दल एवं कर सीमा शुल्क बोर्ड ने एक अधिसूचना में कहा कि तुअर दाल पर अब कोई भी सीमा शुल्क लागू नहीं होगा । साबुत तूअर दाल के अलावा बाकी सभी दालों पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगता रहेगा। देश भर में तुअर दाल के कम उत्पादन की आशंका जताते हुए उत्पाद शुल्क हटा दिया गया है । कृषि मंत्रालय के अनुमानों के मुताबिक जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच 43.4 लाख टन से गिरकर 38.9 लाख टन रह गया है ।
दाल के बढ़ते दामों के कारण
पिछले सप्ताह अचानक से मौसम में हुए बदलाव के कारण खड़े अनाज की फसल को भारी नुकसान हुआ है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसल लगभग खत्म सी हो गयी है । रमजान माह में दालों की खपत भी बढ़ जाती है। खपत और मांग की अंतर के कारण भी दालों के दाम में बढ़ोतरी पाई गई है