राजस्थान में बोले सीएम अशोक गहलोत
‘वसुंधरा राजे ने बचाई थी मेरी सरकार’
पूर्व CM वसुंधरा राजे ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई
National Desk: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सियासी जादूगर यूं ही नहीं माना जाता। रविवार को उन्होंने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के संबंध में हैरानी भरा बयान दिया। वसुंधरा राजे को अपनी सरकार का संकटमोचक बताते हुए उन्होंने कहा कि 2020 में कांग्रेस के कुछ विधायकों की बगावत के समय वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने मेरी सरकार बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। गहलोत ने सचिन पायलट की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों की बगावत की याद दिलाते हुए यह महत्वपूर्ण सियासी बयान दिया।
गहलोत के इस बयान के बाद राज्य में नया सियासी घमासान शुरू हो गया है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने गहलोत के दावों को बड़ी साजिश बताते हुए चुनौती भी दी है। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार तय है और इस हार के डर से अशोक गहलोत झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गहलोत के पास विधायकों के रिश्वत लेने का सबूत है तो उन्हें एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।