क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के गढ़ में हारी भाजपा
क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का निवास है इस वार्ड में
बीजेपी प्रत्याशी को हार का कारण बना मारपीट करना
Up Nikay Chunav 2023: विधानसभा किदवई नगर के वार्ड 77 बर्रा पूर्वी में निर्दलीय प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस वार्ड में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष व दक्षिण जिलाध्यक्ष भी रहते है, सबसे बड़ी हार इनके ही बूथ से हो गई।
वार्ड 77 बर्रा, पूर्वी बर्रा 2 में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व दक्षिण जिलाअध्यक्ष बीना आर्या का निवास इस वार्ड में है। बीजेपी ने सामान्य सीट पर जितेंद्र सचान को टिकट दे दी तो वहीं बीजेपी में सामान्य सीट पर आवेदन करने वाले पदाधिकारी अखिलेश बाजपेयी को टिकट नहीं दी। जिससे ब्राह्मण नाराज हो गया, जिसके बाद अखिलेश बाजपेयी ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया। और डमरू चुनाव चिन्ह से लड़ गए। और भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सचान को हरा दिया।बूथ संख्या 1262 में क्षेत्रीय अध्यक्ष व दक्षिण जिलाअध्यक्ष रहती है, इसमें बीजेपी को 547 वोट में 215 तो निर्दलीय प्रत्याशी को 252 वोट मिले हैं।
बीजेपी प्रत्याशी को हार का कारण बना मारपीट करना
बर्रा वार्ड 77 के भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सचान ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ अखिलेश बाजपायी को जनसंपर्क करने के दौरान समर्थकों के साथ पीट कर दी थी। मारपीट इतनी बढ़ गई कि बेल्ट और ईंट से एक दूसरे पर हमला हो गया था। मारपीट और धक्का मुक्की का वीडियो एक युवक ने बना लिया। जितेंद्र सचान ने मारपीट करने के बाद ब्राह्मणों को जातिसूचक गालियां दी थी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इससे ब्राह्मण नाराज हो गया और निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश बाजपेयी को चुनाव लड़ा दिया।