Breaking News

Wrestlers Strike: गंगा में मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे पहलवान

  • महिला पहलवानों का बड़ा ऐलान

  • मेडलों का गंगा में कर देंगे विर्सजन

  • दिल्ली का इंडिया गेट पहलवानों का धरना स्थल होगा

National Desk: . भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर चल रहा आंदोलन भले समाप्त हो गया हो लेकिन पहलवानों की लड़ाई जारी है। धरना स्थल से हटाए गए पहलवानों ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने अपने मेडलों का गंगा नदी में बहाने की घोषणा कर दी है। आज शाम प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं। साथ ही पहलवानों ने कुश्ती संघ के प्रमुख के खिलाफ नए सिरे से मुहिम छेड़ने का ऐलान भी किया है। अब की बार दिल्ली का इंडिया गेट पहलवानों का धरना स्थल होगा।

राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने पहलवानों से अपील की है कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता से आहत होकर अपनी मेहनत से अर्जित किए गए मेडल्स को गंगा में बहाने का फैसला वापस ले लेना चाहिए।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, “सरकार की हठधर्मिता के चलते देश की बेटियां अब मां गंगा में अपने मेडल बहाने को मजबूर हैं. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है, ये मेडल किसी भी सरकार या व्यक्ति की वजह से नहीं बल्कि उनकी मेहनत की बदौलत उन्हें मिले हैं.”

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …