खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया!
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प माला श्रीवास्तव द्वारा रविवार को मुरादाबाद मण्डल और बरेली मण्डल के खनन अधिकारियों, तथा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुरादाबाद सत्यम मिश्र पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) मुरादाबाद, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) और वन विभाग के अधिकारी सहित निदेशालय के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस मुरादाबाद में खनन से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। मीटिंग के दौरान उपखनिजों का बाजार मूल्य न्यूनतम रखने का निर्देश दिया गया जिससे आम आदमी को सस्ती दरों पर आसानी से खनिज मिल सकें । उन्होंने निर्देश दिए अवैध खनन व अवैध खनन परिवहन किसी भी दशा में ना हो , इसके लिए सघन चेकिंग की जाय,और खनन/खनन परिवहन कार्यों पर पूरी नजर रखी जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही या हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी।
यह भी निर्देश दिये गये कि नये क्षेत्रों को पहचान कर जनहित में ज़्यादा से ज़्यादा क्षेत्रों को खनन परिहार पर नियंत्रित करने की कार्यवाही की जाये जिससे अवैध खनन व परिवहन की संभावना न हो तथा बाजार में खनिज की उपलब्धता बनी रहें। सीमावर्ती जनपदों / प्रान्तों से आने वाले खनिज वाहनों की सघन की जाये ,जिससें खनिजों की ओवरलोडिंग तथा अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा सकें। खनन निदेशक द्वारा मीटिंग के दौरान सख्त निर्देश दिए गए कि ईंट भट्ठों से विनियमन शुल्क जल्द जमा कराया जाये।