- केंद्र सरकार से मिली थी 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप
- गौतमबुद्धनगर जिले की इस 19 वर्षीय छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत
- दादरी में पिता की चाय की दुकान
- परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने बताया दुर्घटना
यूपी डेस्क: अमेरिका से लौटी 20 वर्षिय सुदीक्षा भाटी ने एक सड़क हादसे में अपनी जान गवा दी है। सुदीक्षा भाटी ने अपनी मेहनत और लगन से 2018 में 12वीं की परीक्षा में 98% अंक लाकर अपनी आगे की पढ़ाई अमेरिकी युनिवेर्सिटी में मुकम्मल कर रहीं थीं और वह 20 अगस्त को अमेरिका लौटने वाली थीं।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यह सड़क हादसा हुआ दरअसल सुदीक्षा अपने भाई और चाचा के साथ मोटरसाइकल पर बुलंदशहर के पास स्थित सिकंदराबाद अपने स्कूल के कुछ कागज़ाद लेने जा रहीं थी, रास्ते में ही एक बुलेट मोटरसाइकल से टक्कर हो गई जिसके कारण सुदीक्षा की मौत हो गई। सुदीक्षा भाटी उन विद्यार्थियों में से थीं जिनको भारत सरकार की तरफ से 3.80 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप मिली थी, सुदीक्षा के पिता दादरी में चाय की दुकान और ढाबा चलाते हैं।
सुदीक्षा के चाचा ने गाड़ी की जानकारी देते हुए कहा उस बुलेट पर जाट लिखा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। साथ ही सुदीक्षा के भाई ने अपने बयान में बताया कि हमारी स्पीड 30 की होगी, गाड़ी पर जाट लिखा था। साथ ही यह भी बताया कि वह बाइक यूपी-13 की थी। सुदीक्षा के भाई ने यह भी बताया कि हादसे के आधे घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी।