• सुविधा मिलने मे 2 साल से भी कम वक़्त
•डेबिट,क्रेडिट कार्ट से कर सकेंगे भुगतान
• मेट्रो कार्ड रखने से भी छुटकारा
नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो में एक बड़ा और अहम बदलाव होने जा रहा है। मेट्रो मे सफर करने वाले लाखों यात्रियों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा मेट्रो है। यह बड़ा बदलाव उन लोगो के लिए काफी लाभदायक होगा,जो डेबिट या क्रेडिट कार्ट से भुगतान को ज्यादा तवज्जो देते हैं।
बात दें की आधुनिक सेवाओं से लैस होने की कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल निगम अपने “ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम” को अपग्रेड करने की कोशिश में लग गया है इस सुविधा के पूरा होने के बाद यात्री मेट्रो मे यात्रा के दौरान ही अपने टिकेट का भुगतान क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड से कर सकेंगे। यह उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो ज़्यादातर खरीदारी के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं।
सुविधा मिलने मे लगेगा दो साल से भी कम वक़्त
माना जा रहा है की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्री को 2 साल से भी कम वक़्त का इंतज़ार करना होगा। इसके शुरू होने के बाद मेट्रो कार्ड रखने से भी छुटकारा मिल जाएगा। दिल्ली मेट्रो ने 32 जोन मेट्रो नेटवर्क किराए को देखते हुए बनाए गए हैं, इसे बढ़ाकर 64 कर दिया जाएगा।