भारतीय खिलाड़ी ने की मां और पत्नी की हत्या
खिलाड़ी इकबाल सिंह को अमेरिका में किया है गिरफ्तार
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं इकबाल
नेशनल डेस्क: भारतीय खिलाड़ी को मां और पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जी हां, एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले इकबाल सिंह को अमेरिका में गिरफ्तार किया है।
62 साल के इकबाल ने 1983 में कुवैत में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट में भारत की तरफ से ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इकबाल पर सोमवार को फर्स्ट और थर्ड डिग्री मर्डर चार्ज किया गया है। पेसिंलवेनिया में रहने वाले इकबाल ने पुलिस ने सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस जब इकबाल के घर पहुंची तो उस पर खून लगा हुआ था और दो महिलाओं का शरीर पड़ा हुआ था।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह यूएम में बतौर टैक्सी ड्राइवर काम रहे थे। मां और पत्नी का खून करने के बाद उन्होंने खुद को भी चोट पहुंचाई थी। उन्हें इलाज क लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां वह पुलिस हिरासत में हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने पहले फ्लोर पर इकबाल की मां नसीब कौर का शव बरामद किया, जिनका गला काटा गया था। वहीं सीढ़ियों पर पत्नी जसपाल कौर का शव मिल।