- आज के मुख्य त्यौहार-
- परिवर्तिनी एकादशी
- कल्की द्वादशी
- वामन जयंती
धर्म डेस्क: आज 29 अगस्त, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि दिन शनिवार है। इसके अलावा आज पूर्वषाढ़ा नक्षत्र व आयुष्मान योग बन रहा है। साथ ही आज परिवर्तिना एकादशी, कल्कि द्वादशी तथा वामन जयंती का त्यौहार मनाया जाएगा। प्रत्येक एकादशी की तरह इस एकादशी का भी हिंदू धर्म में अधिक महत्व है। कहा जाता है कि इस दौरान पापियों को अपने पापों माफी मिलती है। तथा जो व्यक्ति इस दिन यज्ञ करवाता है उसे वाजपेय यज्ञ के समान का फल प्राप्त होती है। बता दें इस दिन खासतौर पर भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा की जाती है
उमरा इसके अलावा कहा जाता है कि इसी दिन कल की जयंती भी मनाई जाती है। धार्मिक शास्त्रों में भगवान कल्कि भगवान के विष्णु जी का 10 अवतार कहा गया है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि हिंदू धर्म के शास्त्रों में कहा गया है सतयुग भगवान विष्णु के इस अवतार का अवतरण कलियुग के संधि काल में होगा।
20 दिन बाद रफ्तार की भी पूजा की जाती है। कहा जाता है कि वामन जी भगवान विष्णु के पांचवें अवतार हैं जिनका “त्रेतायुग के पहले” हुआ था। इससे जुड़ी कुछ मान्यता यह भी है कि यह अवतार भगवान विष्णु का पहला अवतार था जिसमें मानव रूप में प्रकट हुए थे। दक्षिण भारत में इन्हें उपेंद्र के नाम से भी जाना जाता है
आइए अब जानते हैं आज का पंचांग-
सूर्योदय- 05:57 ए एम
सूर्यास्त-06:45 पी एम
चन्द्रोदय-04:23 पी एम
चन्द्रास्त-02:57 ए एम, अगस्त 30
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-भाद्रपद
वार-शनिवार
पक्ष-शुक्ल पक्ष
तिथि-एकादशी – 08:17 ए एम तक
नक्षत्र-पूर्वाषाढा – 01:03 पी एम तक
योग-आयुष्मान् – 02:52 पी एम तक
करण-विष्टि – 08:17 ए एम तक
द्वितीय करण-बव – 08:16 पी एम तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-धनु – 07:13 पी एम तक
राहुकाल-09:09 ए एम से 10:45 ए एम
गुलिक काल-05:57 ए एम से 07:33 ए एम
यमगण्ड-01:57 पी एम से 03:33 पी एम
अभिजित मुहूर्त-11:56 ए एम से 12:47 पी एम
दुर्मुहूर्त-05:57 ए एम से 06:49 ए एम
दुर्मुहूर्त-06:49 ए एम से 07:40 ए एम
अमृत काल-08:10 ए एम से 09:48 ए एम
वर्ज्य-09:19 पी एम से 10:59 पी एम