Breaking News

पंचतत्व में विलीन हुए भारत रत्न प्रणब मुखर्जी, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

  • पंचतत्व में विलीन हुए  देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
  • दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में दी गई आखिरी विदाई 
  • बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी  भी रहे मौजूद

     

नेशनल डेस्क:   देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उन्हें दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में आखिरी विदाई दी गई। बता दें, प्रणब मुखर्जी का निधन सोमवार शाम को हो गया था। उन्हें 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था।

प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई के दौरान उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने उन के घर जाकर श्रद्धांजलि दी।

गृह मंत्रालय से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,  दिवंगत सम्मानीय नेता के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान देश भर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां ध्वज लगा रहता है। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे।

Read More Stories

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …