10.52 मिनट से शुरू होगी प्रतिपदा तिथि
2020 साल के पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध आज
इसके अलावा आज है ये पर्व और त्यौहार
धर्म डेस्क: आज 02 सितंबर 2020 भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि सुबह 10:52 से लग जाएगी। इसके अलावा आज सुकर्मा योग तथा शतभिषा नक्षत्र का योग बन रहा है। प्रतिपदा तिथि के आरंभ होते ही आज इस साल के पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध संपन्न किया जाएगा। बता दें जिस तरह से सनातन धर्म में समस्त माह तथा दोनों पक्षों का अधिक महत्व है। ठीक उसी तरह पितृ पक्ष को भी विशेष माना जाता है। धार्मिक किंवदंतियों के अनुसार भाद्रपद की पूर्णिमा से शुरू होकर भाद्रपद की अमावस्या तिथि तक चलने वाले पितृ पक्ष खासतौर पर पितरों को समर्पित होता है।
इस दौरान लोग मृत्यु के प्राप्त हो चुके परिजनों की आत्मा को शांति प्राप्त करवाने के लिए पितर तर्पण तथा पिंड दान आदि जैसे कर्म कांज संपन्न करते हैं। इसके अलावा इस दौरान ब्रह्मभोज करवाने की भी परंपरा प्रचलित है। ऐसी लोक मान्यताएं हैं कि साल में 1 बार आने वाले इस पितृ पक्ष में यमराज देवता पितरों को धरती पर उनके परिजनों द्वारा की गई उनकी शांति के आराधना आदि में शामिल होने के लिए नीचे भेज देते हैं।
इन्हीं सभी मान्यताओं के चलते न केवल देश के बल्कि विदेशों से भी अपने पूर्वजों की शांति के लिए श्राद्ध आदि, पितर तर्पण तथा विधि वत पिंडदान आदि करते हैं।
आज के त्यौहार और व्रत-
भाद्रपद पूर्णिमा
इष्टि
पितृपक्ष प्रारम्भ
प्रतिपदा श्राद्ध
आगे जानें आज का पंचांग:
सूर्योदय-05:59 ए एम
सूर्यास्त-06:41 पी एम
चन्द्रोदय-07:06 पी एम
चन्द्रास्त-चन्द्रास्त नहीं
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-भाद्रपद
वार-बुधवार-पक्ष
शुक्ल पक्ष-तिथि
पूर्णिमा- 10:5- ए एम तक
नक्षत्र-शतभिषा – 06:34 पी एम तक
योग-सुकर्मा – 01:04 पी एम तक
करण-बव – 10:51 ए एम तक
द्वितीय करण-बालव – 11:36 पी एम तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-कुम्भ
राहुकाल-12:20 पी एम से 01:55 पी एम
गुलिक काल-10:45 ए एम से 12:20 पी एम
यमगण्ड-07:34 ए एम से 09:10 ए एम
अभिजित मुहूर्त-कोई नहीं
दुर्मुहूर्त-11:55 ए एम से 12:45 पी एम
अमृत काल-10:47 ए एम से 12:31 पी एम
वर्ज्य-01:35 ए एम, सितम्बर 03 से 03:20 ए एम, सितम्बर 03