Breaking News

आज का पंचांग (11 सितबंर, 2020): जानें कौन से योग में होगी मातृ श्राद्ध की पूजा

  • आज है पितृ पक्ष की नवमी तिथि
  • इस दिन होता है मातृ श्राद्ध
  • सिद्धि योग तथा मृगशिरा नक्षत्र में  संपन्न होगा मातृ श्राद्ध

धर्म डेस्क: आज 11 सितंबर, 2020 दिन शुक्रवार योग सिद्धि तथा नक्षत्र मृगशिरा बन रहा है। इसके अलावा आज पित्र पक्ष की नवमी तिथि है जिस दौरान मातृ श्राद्ध किया जाना  श्रेष्ठ होता है।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन उन महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु इस दिन इस को होती है, मुख्य तौर से नवमी तिथि मात्र श्राद्ध के लिए जानी जाती है। इस दिन घर की अन्य महिलाएं व्रत पूजन भी करती है जिससे मातृ श्राद्ध प्रसन्न होते हैं। अब बात करते हैं मृगशिरा नक्षत्र की।

ज्योतिषियों का मानना है कि इस नक्षत्र के जातक योवन ऊर्जा, व शोहरत से सराबोर होते हैं। इनके पास तीक्ष्ण बुद्धि असीमित जिज्ञासा हो उत्तम विनोद पूर्णता का भंडार भी होता है। इस नक्षत्र में जन्मे लोग अपने शिष्टाचार व पहनावे को लेकर बहुत ही गंभीर होते हैं। इतना ही नहीं अपने ज्ञान के दम पर यह हर प्रकार की चर्चा में अपना लोहा मनवाते हैं।

कला की बात करें तो उसमें भी यह बहुत ही रचनात्मक होते हैं।  मगर इनके विवाहित जीवन में सामंजस्य की कमी हमेशा बनी रहती है क्योंकि यह अपने कार्यों को अधिक गंभीरता से और उत्तेजजिता से पूरे करते हैं, इसलिए इनके विवाहित जीवन में भी गंभीरता अधिक रहती है।।

यहां जानें आज का पंचांग-
सूर्योदय-06:04 ए एम
सूर्यास्त-06:30 पी एम
चन्द्रोदय-12:23 ए एम, सितम्बर 12
चन्द्रास्त-01:53 पी एम
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-आश्विन
वार-शुक्रवार
पक्ष-कृष्ण पक्ष
तिथि-नवमी – 04:19 ए एम, सितम्बर 12 तक
नक्षत्र-मॄगशिरा – 03:25 पी एम तक
योग-सिद्धि – 06:25 पी एम तक
करण-तैतिल – 04:03 पी एम तक
द्वितीय करण-गर – 04:19 ए एम, सितम्बर 12 तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-मिथुन
राहुकाल-10:44 ए एम से 12:17 पी एम
गुलिक काल-07:37 ए एम से 09:10 ए एम
यमगण्ड-03:24 पी एम से 04:57 पी एम
अभिजित मुहूर्त-11:52 ए एम से 12:42 पी एम
दुर्मुहूर्त-08:33 ए एम से 09:23 ए एम
दुर्मुहूर्त-12:42 पी एम से 01:32 पी एम
अमृत काल-06:00 ए एम, सितम्बर 12 से 07:40 ए एम, सितम्बर 12
वर्ज्य-12:10 ए एम, सितम्बर 12 से 01:50 ए एम, सितम्बर 12

About News Desk

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …