Breaking News

UP Election 2022: BSP ने इस खास सीट पर चुन लिया प्रत्याशी, जानें कौन देगा विरोधियों को टक्कर

  • बसपा ने सरधना विधानसभा सीट से घोषित किया प्रत्याशी
  • संजीव धामा को बनाया प्रत्याशी
  • बसपा ने किया जीत का ऐलान

यूपी डेस्क: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दल मैदानी तैयारियों में जुट गए हैं। जनता के लिए लुभावने वादों की झड़ियां लगना शुरू हो गया है। तो वहीं बसपा ने सरधना विधानसभा सीट से अपनी प्रत्याशी चुन लिया है। इस सीट से  संजीव धामा को प्रत्याशी बनाया गया है।


पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने की घोषणा

दौराला में एक फार्म हाउस में हुए सम्मेलन में पार्टी के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने इसकी घोषणा की। राइन ने भाजपा और सपा पर निशाना साधते हुए प्रदेश में बसपा सरकार के दौरान हुए काम गिनाए। शमसुद्दीन राइन ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर डौरली निवासी संजीव धामा को प्रत्याशी बनाया गया है। अब ना टिकट कटेगा और ना ही प्रत्याशी बदलेगा।


चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही- शमसुद्दीन राईन

शमसुद्दीन राईन ने कहा कि, आने वाले चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के कार्यकाल में अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचते थे। वर्तमान के अधिकारी को किसी का डर नहीं है। भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा और सपा लोगों को जाति धर्म में बांटने का काम कर रही हैं।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …