बसपा ने सरधना विधानसभा सीट से घोषित किया प्रत्याशी
संजीव धामा को बनाया प्रत्याशी
बसपा ने किया जीत का ऐलान
यूपी डेस्क: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दल मैदानी तैयारियों में जुट गए हैं। जनता के लिए लुभावने वादों की झड़ियां लगना शुरू हो गया है। तो वहीं बसपा ने सरधना विधानसभा सीट से अपनी प्रत्याशी चुन लिया है। इस सीट से संजीव धामा को प्रत्याशी बनाया गया है।
पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने की घोषणा
दौराला में एक फार्म हाउस में हुए सम्मेलन में पार्टी के पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने इसकी घोषणा की। राइन ने भाजपा और सपा पर निशाना साधते हुए प्रदेश में बसपा सरकार के दौरान हुए काम गिनाए। शमसुद्दीन राइन ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर डौरली निवासी संजीव धामा को प्रत्याशी बनाया गया है। अब ना टिकट कटेगा और ना ही प्रत्याशी बदलेगा।
चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही- शमसुद्दीन राईन
शमसुद्दीन राईन ने कहा कि, आने वाले चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के कार्यकाल में अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचते थे। वर्तमान के अधिकारी को किसी का डर नहीं है। भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा और सपा लोगों को जाति धर्म में बांटने का काम कर रही हैं।