रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा
अब तक 5 लोगों की मौत
हादसे में एक गंभीर घायल
रायबरेली में मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बाबा ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे परिवार पर मौत बरस पड़ी. इको स्पोर्ट्स गाड़ी में बैठे परिवार को खबर तक नहीं थी कि अगले पल उन्हें मौत का मंंजर देखना पड़ेगा. भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाइपास के पास राख से लदा डंपर उस गाड़ी पर पलट गया जिसमें परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है.
हादसा लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर मुंशीगंज के कृपालु इंस्टिट्यूट के नजदीक रात करीब 9.30 बजे हुआ. चलती कार पर राख से लदा डंपर पलट गया. शहर कोतवाली के एनसीसी कंपाउंड के निकट रहने वाले रचित अग्रवाल, पत्नी रुचिता अग्रवाल बच्चे रेयांश और रायशा, रिश्तेदार राकेश उनकी पत्नी सोनम, बेटे आदित्य और बेटी तानिषि के साथ भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज के निकट बाबा ढाबा में खाना खाने गए थे. रात में भोजन करने के बाद सब लोग कार से वापसी कर रहे थे, तभी कृपालु इंस्टिट्यूट के पास उनकी कार पर पीछे से आ रहा राख लदा डंपर बाएं तरफ से पलट गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार पर गिरे डंपर को हटवाया, लेकिन तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी. घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की हादसा कार के ऊपर ट्रक पलटने की वजह से हुआ. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया था. हादसे में अब तक 5 की मौत हो चुकी है. एक का इलाज चल रहा.