Breaking News
अमरनाथ गुफा
अमरनाथ गुफा

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुआ बड़ा हादसा, 3 महिलाओं समेत 13 की मौत

  • अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल

  • बादल फटने से 3 महिलाओं समेत 13 की मौत

  • 35 से 40 श्रद्धालु के फसने की खबर आई सामने

नेशनल डेस्‍क: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर सामने आई है। जिस समय यह बादल फटा है उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना में 3 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई। 35 से 40 श्रद्धालु के अभी भी फसे रहने की खबर सामने आई है।

ये भी पढ़े :NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने लखनऊ में मांगा समर्थन, सीएम आवास पर रात्रि भोज कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव

amarnath
amarnath

आपको बता दें कि बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ो के तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालु के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और 2 से 3 लंगर बह गए। इस बारिश की वजह से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु अभी भी लापता हैं तेज बहाव की वजह से लापता होने की सम्भावना जताई जा रही है।

amarnath cave
amarnath cave

प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू मिशन की जानकारी ली

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से कई लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने की बात कही। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया ‘बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के सम्बन्ध में मैंने LG मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।’

amarnath cave
amarnath cave

ये भी पढ़े : मऊ में ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- धरातल पर काम कर रही बीजेपी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कड़ी सुरक्षा के बीच 249 वाहनों के काफिले में कुल 6,159 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। इनमें से 4,754 पुरुष, 1,220 महिलाएं, 35 बच्चे, 139 साधु और 12 साध्वी हैं। बालटाल के लिए जाने वाले 2,037 तीर्थयात्री सबसे पहले भगवती नगर शिविर से 95 वाहनों में सुबह साढ़े तीन बजे रवाना हुए इसके बाद 154 वाहनों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए 4,122 तीर्थयात्रियों को लेकर गया।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …