भोपाल: एमपी की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह समेत कई नेता एमपी के ‘चौकीदार” बन गए हैं। दरअसल, इन सभी नेताओं ने पीएम मोदी की #MainBhiChowkidar कैंपेन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है। शिवराज सिंह चौहान के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा कई नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है।
बता दें, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदला। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी ‘चौकीदार’ छवि को देखते हुए पीएम अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है।
इन नेताओं ने जोड़ा चौकीदार शब्द
पीएम मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। इसमें पीयूष गोयल, अमित मालवीय, तेजिंदर बग्गा शामिल है।