पंजाब के गुरदासपुर में एक संदिग्ध ड्रोन दिखा
तलाश में जुटी बीएसएफ
बीएसएफ ने इलाकों में तलाशी अभियान चलाया
(पंजाब डेस्क) गुरदासपुर के बीएसएफ की 58वीं बटालियन में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसे। बीएसएफ की बीओपी सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन को वापस पाकिस्तान भेजने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस द्वारा संबंधित इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।
पंजाब के गुरदासपुर में बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी और कासोवाल चौकी के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को आगे घुसने से रोकने के लिए उस पर फायरिंग की थी.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब इस इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया हो। इससे पहले भी इस इलाके में पकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। पाकिस्तान अक्सर ड्रोन के जरिए भारतीय इलाके में संदिग्ध सामान जैसे-ड्रग्स और हथियार वगैरह भेजने की कोशिश करता रहा है। ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की तरफ से हथियार भेजने की घटना को पहले भी अंजाम दिया जा चुका है। बीएसएफ के मुस्तैद जवान पाकिस्तान की ऐसी हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं।हाल ही में गुरदासपुर में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित कलानौर में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। बीएसएफ के जवानों ने तब भी ड्रोन पर गोलियां बरसाईं और सर्च ऑपरेशन में जुट गए थे। हालांकि बीएसएफ को तब किसी भी तरह का संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ था।