Breaking News

Aaj Ka Panchang 2022: जानें आज का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति

  • 10 अगस्त 2022 का पंचांग

  •  इस दिन राहुकाल सुबह 07:41 से 09:18 तक रहेगा

  • जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

Aaj Ka Panchang 2022: आज नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। बुधवार 10 August 2022 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी जा रही है।

10 अगस्त 2022 दिन-बुधवार का पंचांग

सूर्योदयः- प्रातः 05:29:00

सूर्यास्तः- सायं 06:31:00

विशेषः बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा का विशेष महत्व है।

  • विक्रम संवतः 2079
  • शक संवतः 1944
  • आयनः दक्षिणायन
  • ऋतुः वर्षा ऋतु
  • मासः श्रावण माह
  • पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः द्वादशी तिथि 17:46:07 बजे तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि

  • तिथि स्वामीः द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।
  • नक्षत्रः मूल नक्षत्र 18:34:24 तक तदोपरान्त पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र
  • नक्षत्र स्वामीः मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तदोपरान्त पूर्वा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं।
  • योगः विषकुंभ 23:35:00 तक तदोपरान्त प्रीति
  • गुलिक कालः शुभ गुलिक काल 02:06:00 से 03:46:00 तक
  • दिशाशूल: आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
  • राहुकाल: आज का राहु काल 07:26:00A.M से 09:06:04 A.M
  • तिथि का महत्वः- द्वादशी तिथि में मसूर नहीं खाना चाहिए यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ है

About Ragini Sinha

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …