Breaking News

Aaj ka Punchang 23 September 2022: देखें आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल

  • जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

  •  जानें पंचांग के पांच अंग तिथि

  • आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

 Aaj ka Punchang 23 September 2022: 23 सितंबर, शुक्रवार को मघा नक्षत्र होने से काण नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा सिद्ध और साध्य नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। इस दिन राहुकाल सुबह 10:49 से दोपहर 12:19 तक रहेगा।

आज करें शुक्र प्रदोष व्रत

धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार 23 सितंबर, शुक्रवार को आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का योग बन रहा है। शुक्रवार को प्रदोष व्रत होने से ये शुक्र प्रदोष कहलाएगा। जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो, उन्हें ये व्रत जरूर करना चाहिए।

23 सितंबर के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें

  • विक्रम संवत- 2079
  • मास पूर्णिमांत- आश्विन
  • पक्ष-कृष्ण
  • दिन- शुक्रवार
  • ऋतु- शरद
  • नक्षत्र- मघा
  • करण- गर और वणिज
  • सूर्योदय – 6:19 AM
  • सूर्यास्त – 6:18 PM
  • चन्द्रोदय – Sep 23 3:44 AM
  • चन्द्रास्त – Sep 23 5:07 PM
  • अभिजीत मुहूर्त- 11:55 AM से 12:43 PM

23 सितंबर का अशुभ समय 

  • यम गण्ड – 3:19 PM – 4:49 PM
  • कुलिक – 7:49 AM – 9:19 AM
  • दुर्मुहूर्त – 08:43 AM – 09:31 AM, 12:43 PM – 01:31 PM
  • वर्ज्यम् – 12:16 PM – 01:57 PM

क्या होते हैं ये नक्षत्र? 

सितारों के समूहों को नक्षत्र कहा जाता है। जिन 27 सितारों के समूह के बीच से चंद्रमा गुजरता है वही अलग अलग 27 नक्षत्र के नाम से जाने जाते हैं। यानी हमारा पूरा तारामंडल इन्हीं 27 समूहों में बंटा हुआ है। इन नक्षत्रों के नाम इस प्रकार हैं- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

About Ragini Sinha

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …