Breaking News

Aaj ka punchang: जानें कैसा बीतेगा आज का दिन

  • आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. 

  • बुधवार व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं

  • गणपति बप्पा की आराधना करने से दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं

Aaj ka punchang: आज 22 जून दिन बुधवार है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज बुधवार व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं. गणपति बप्पा की आराधना करने से दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज गणेश जी को लाल फूल, लाल या पीले वस्त्र, अक्षत्, चंदन, रोली, कुमकुम, धूप, गंध, दीप, दूर्वा और मोदक अर्पित करें. मोदक नहीं है, तो बूंदी के लड्डू चढ़ाएं. गणेश जी आसानी से प्रसन्न होने वाले देव है, लेकिन ध्यान रहे कि आप बाईं ओर मुड़ी हुई सूंड वाली मूर्ति या तस्वीर की पूजा करें. दाईं ओर मुड़ी हुई सूंड वाले गणेश जी थोड़े हठी होते हैं, उनको पूजा विधिपूर्वक ही करनी होती है, अन्यथा वे नाराज हो सकते हैं. पूजा के समय गणशे चालीसा, गणपति स्तोत्र आदि का पाठ कर सकते हैं.

22 जून 2022 का पंचांग

आज की तिथि – आषाढ़ कृष्णपक्ष नवमी

आज का नक्षत्र – रेवती

आज का करण – तैतिल

आज का पक्ष – कृष्ण

आज का योग – सौभाग्य

आज का वार – बुधवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय- चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:54:00 AM

सूर्यास्त – 07:27:00 PM

चन्द्रोदय – 25:27:59

चन्द्रास्त – 13:26:00

चन्द्र राशि– मीन

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1944

शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079

काली सम्वत – 5123

दिन काल – 13:58:12

मास अमांत – ज्येष्ठमास पूर्णिमांत

आषाढ़शुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त– 11:54:59 से 12:50:52

कुलिक– 11:54:59 से 12:50:52

कंटक– 17:30:16 से 18:26:09

राहु काल– 12:41 से 14:22

कालवेला/अर्द्धयाम– 06:19:42 से 07:15:35 तकयमघण्ट– 08:11:28 से 09:07:21

यमगण्ड– 07:08:36 से 08:53:22

गुलिक काल– 14:22 से 16:04

About Ragini Sinha

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …