जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन
किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
मेष राशि
मेष राशि के जातक को अपनी राशि के अनुसार सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजा करना शुभ होता है और भगवान शिव और चंद्रमा की कृपा प्राप्त होती है। सोमनाथ ज्योर्तिलिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है। दरअसल इस ज्योतिर्लिंग को पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि चंद्रदेव ने इसकी स्थापना की थी।
वृषभ राशि
दरअसल मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। बता दें वृषभ राशि वाले जातक अगर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की पूजा करते हैं तो इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।
मिथुन राशि
भारत में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग की खास बात यह है कि यह एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। मिथुन राशि वाले लोग महाकालेश्वर का ध्यान करते हुए ‘ओम नमो भगवते रूद्राय’ मंत्र का जप करेंगे तो उन्हें कभी अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।
कर्क राशि
12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप स्थित है। दरअसल कर्क राशि वालों को इस ज्योतिर्लिंग का ध्यान और पूजा जरूर करना चाहिए। ऐसा करना शुभ होगा।
सिंह राशि
बता दें श्री वैद्यनाथ शिवलिंग को समस्त ज्योतिर्लिंगों में नौवां स्थान प्राप्त है। दरअसल इस ज्योतिर्लिंग का संबंध सिंह राशि से हैं। सिंह राशि के जातक को बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे कारोबार, परिवार, राजनीति या स्वास्थ्य से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं।
कन्या राशि
भीमशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। बता दें कन्या राशि वाले लोगों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की पूजा जरूर करनी चाहिए। दरअसल कन्या राशि वाले अगर दूध और घी से शिवलिंग को स्नान कराते हैं तो इससे भीमाशंकर प्रसन्न होते हैं।
तुला राशि
भारत के तमिलनाडु राज्य के रामनाथ पुरं नामक स्थान में स्थित रामेश्वर ज्योतर्लिंग का संबंध तुला राशि से होता है। बता दें कि इनकी पूजा और दर्शन से दांपत्य जीवन में प्रेम और सद्भाव बना रहता है
वृश्चिक राशि
वृश्चित राशि वाले लोगों को गुजरात के द्वारका जिले में स्थित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा करना बेहद शुभ होता है।
धनु राशि
दरअसल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का संबंध धनु राशि से है। धनु राशि के जातक को भगवान काशी विश्वनाथ की पूजा करने से भक्त पर भगवान भोलेनाथ के साथ साथ उनके परिवार की कृपा प्राप्त होती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को त्रयम्बकेश्वर ज्योर्तिलिंग की पूजा जरूर करनी चाहिए। बता दें यह ज्योर्तिलिंग नासिक शहर में स्थित है।
कुम्भ राशि
दरअसल उत्तराखंड स्थित केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का संबंध कुंभ राशि से होता है। कुंभ राशि वालों को केदारनाथ शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना चाहिए और इसके बाद कमल फूल और धतूरा चढ़ाना चाहिए।
मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों का संबंध महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग से है और इनकी पूजा जरूर करनी चाहिए। बता दें यह ज्योतिर्लिंग 12वें ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रसिद्ध है।