Breaking News

Aaj Ka Rashifal 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह

  • जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह 

  • किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान

  • पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

Aaj ka Rashifal: मेष राशि वाले जातकों को इस सप्ताह अपने धन और मन दोनों को संभालकर चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय से जुड़े लोगों को धन के लेन-देन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के अंत में रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला साबित रहने वाला है। प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चमेली के तेल का दीया जलाएं

वृष राशि के जातकों इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपका व्यवहार और आपकी सेहत दोनों ही इसे खोने का बड़ा कारण बन सकते हैं। इस सप्ताह आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आय कम और खर्च अधिक होगा। सप्ताह के अंत में घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। लंबी या छोटी दूरी की तीर्थ यात्रा भी संभव है। प्रतिदिन स्फटिक से बने श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का पाठ करें।

मिथुन राशि : सप्ताह की शुरुआत में आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है। सप्ताह के अंत तक आपको इससे जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। कारोबार में मनचाहा लाभ मिलेगा। प्रेम सबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए काफी लकी साबित होगा। प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु जी की पूजा पीले पुष्प, पीले फल आदि चढ़ाकर करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कर्क राशि: सप्ताह की शुरुआत में आप किसी पुरानी बीमारी या फिर मौसमी बीमारी के शिकार होने पर शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम काम को कल पर टालने या किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना होगा। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। माता की सेहत को लेकन मन चिंतित रह सकता है। प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं गंगाजल चढ़ाएं और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह राशि: सप्ताह की शुरुआत में नौकरी या व्यवसाय से संबंधित लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं को सुलझाते और जिम्मेदारियों का निर्वहन करते समय आपको अपनी सेहत पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के अंत में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने में बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। प्रतिदिन उगते हुए सूर्यदेव को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें।

कन्या : सप्ताह की शुरुआत में सौभाग्य आपका दरवाजा खटखटाता नजर आएगा। करिअर-कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपके हाथ लग सकती है। सप्ताह के मध्य में कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद की प्राप्ति हो सकती है। इस सप्ताह खान-पान और अपनी दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें, अन्यथा पेट संबंधी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं गणेश चालीसा का पाठ करें।

तुला राशि: इस सप्ताह आपको अपने काम सावधानीपूर्वक करने होंगे और गुप्त शत्रुओं से विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के मध्य में करिअर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे। प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक राशि: सप्ताह की शुरुआत में घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत को लेकर आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई चिंता आपके मानसिक तनाव का कारण बनेगी। सप्ताह के अंत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता सरकार से संबंधित अटके हुए कार्य पूरे होने पर आप राहत की सांस लेंगे। हनुमान जी की पूजा में सात बार चालीसा का पाठ करें ।

धनु राशि: सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आपको सोचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए न सिर्फ समय और ऊर्जा का बल्कि धन का प्रबंधन करना होगा, अन्यथा आपको उधार मांगने की नौबत आ सकती है। सप्ताह के मध्य में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। कठिन समय में लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। भगवान विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्त्रननाम का पाठ करें

कुंभ राशि: इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही कार्यक्षेत्र में आपको किसी कार्य विशेष के लिए सराहा जा सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के मध्य में किसी योजना या कारोबार में धन निवेश करते समय सावधानी बरतनी होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

मीन राशि: सप्ताह की शुरुआत में आपको आपको करिअर कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे हालांकि आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सुखद समाचार मिलेगा। प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा-उतार चढ़ाव लिए रहने वाला है। सभी परिस्थितियों के बीच आपके इष्ट-मित्र और परिजन आपके साथ हर कदम पर मदद करते नजर आएंगे। आप विदेश में अपना करिअर या कारोबार शुरु करने के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह के अंत तक आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

About Ragini Sinha

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …