जोरों पर MCD की चुनावी सरगर्मी
आम आदमी पार्टी को लगा झटका
3 पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी
बीजेपी में शामिल हुए नेता
दिल्ली डेस्क:- दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। इन चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप से 3 पूर्व विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। और बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली कैंट से आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह (Surender Singh), त्रिलोकपुरी (Trilokpuri ) से पूर्व विधायक राजू धींगान (Raju Dhingan) और गोकलपुर (Gokalpur) से पूर्व विधायक चौधरी फतेह सिंह (Chaudhary Fateh Singh) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
आज AAP के तीन प्रमुख पूर्व विधायक, सुरेंद्र सिंह (सुरेंद्र कमांडो), राजू धींगन एवं चौ. फतेह सिंह ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन से प्रभावित हो कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत है! pic.twitter.com/FR3iusePtw
— Adesh Gupta (Modi Ka Parivar) (@adeshguptabjp) November 29, 2022
ये भी पढ़ें:-जेल से बाहर आ सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू , 34 साल पुराने केस में सजा काट रहे हैं सिद्धू
संबित पात्रा ने दिलाई सदस्यता
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में ये तीनों पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी की ओर से बताया गया कि तीन लोग आम आदमी पार्टी से बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं।दो बार के आप के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के अलावा राजू धींगान और चौधरी फतेह सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का ऐलान
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने ऐलान किया कि आप के तीन पूर्व विधायक ने बीजेपी का दामन थामा है। आदेश गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन से प्रभावित हो कर इन तीनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।सभी का बीजेपी परिवार में हार्दिक स्वागत है”।
Prominent personalities are joining the BJP. @sambitswaraj @VijayGoelBJPhttps://t.co/awtvYvqs6S
— Adesh Gupta (Modi Ka Parivar) (@adeshguptabjp) November 29, 2022
2015 में जीते थे सुरेंद्र सिंह
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह को 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली कैंट सीट से उतारा था।इस चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की।हालांकि, 2020 के विधानसभा में पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया। सुरेंद्र सिंह जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है।
ये भी पढ़ें:-धर्म बिना आध्यात्म के संभव नहीं है,आराधना महोत्सव में आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का संबोधन