Breaking News

लखनऊ में महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हुई झड़प

  • महंगाई के खिलाफ आप का प्रदर्शन

  • संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

  • ‘महंगाई से भी मारेंगे और डंडे से भी मारेंगे’

लखनऊ: देश भर में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर आज शनिवार को राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ ने धरना-प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता पहुंचीं। आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ एवं पंचायत प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं गैस सिलेंडर के पोस्टर लेकर तेज धूप में सड़क पर बैठ गई और गंभीर आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, बीजेपी के मिशन 2024 को देंगे धार

विरोध प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। महिलाओं का कहना है कि यूपी पुलिस योगी सरकार के इशारों पर बोलने वालों पर अत्याचार कर रही है। लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसका विरोध करने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा की करतूत महंगाई से भी मारेंगे और डंडे से भी मारेंगे। आम आदमी की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल प्रांतीय अध्यक्ष सूरज प्रधान की अगुवाई में लखनऊ में प्रदर्शन किया गया।

यूपी के प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा नीलम, विनय पटेल, सानिया आलोक सिंह, ललित बाल्मीकि, पंकज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संजय सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल की गर्दन पकड़कर दरोगा दादागिरी कर रहे हैं। यूपी पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं की गर्दन पकड़कर मारने में जुटी है। आपकी पुलिस नीलम यादव महिला अध्यक्ष के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी देख सकते है।

यह भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव, 18 सदस्यीय दल का किया गठन

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …