Breaking News

AAP और BRS करेंगे राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार,कांग्रेस के कई नेता अभिभाषण में नहीं रहेंगे मौजूद

  • बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण देंगी.

  • AAP और BRS करेंगे राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार

  • कांग्रेस के कई नेता अभिभाषण में नहीं रहेंगे मौजूद

(नेशनल डेस्क) आज संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिलेगा. सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति  के अभिभाषण से होगी. पहले ही विपक्षी दलों ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. बीआरएस के बाद अब आप ने भी खुद को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भाषण से किनारे कर लिया है.राष्ट्रपति सत्र के पहले दिन संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं। राज्यसभा में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सदन के नेता राव ने कहा कि उनकी पार्टी शासन के सभी मोर्चों पर केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की विफलता के विरोध में बहिष्कार कर रही है।” उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी बीआरएस के बहिष्कार का समर्थन करेगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू - India TV Hindi

 राष्ट्रपति सत्र के पहले दिन संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं. राज्यसभा में भारत राष्ट्र समिति के सदन के नेता राव ने कहा कि उनकी पार्टी ‘शासन के सभी मोर्चों पर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग  सरकार की विफलता के विरोध में बहिष्कार कर रही है.’

उन्होंने कहा कि ‘आप’ भी बीआरएस के बहिष्कार का समर्थन करेगी. ‘आप’ के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पूरे सम्मान के साथ, हम संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने अपने वादों को पूरा नहीं किया है.’

आप के नेता एवं सांसद संजय सिह ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पूरे सम्मान के साथ, हम संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। राव और सिह दोनों ने स्पष्ट किया कि वे और उनकी पार्टियां राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पद का सम्मान करती हैं, लेकिन केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के विरोध में अभिभाषण का बहिष्कार कर रही है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण का कौन-कौन करेगा बहिष्कार? इन पार्टियों ने किया ऐलान

बता दें कि बीआरएस के मुखिया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केंद्र की राजनीति में खासे सक्रिय हैं और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर उनकी नजर है। यही वजह है कि बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्षी पार्टियों के साथ गठबंधन की कोशिशों में लगे हैं। आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनकी कुर्सी का सम्मान करते हुए, हम संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार करते हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं और प्रशासन के मोर्चे पर भी सरकार विफल रही है।

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति मुर्मू आज करेंगी संबोधित. (फोटो-twitter/@ians_india)

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि खराब मौसम के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई फ्लाइट में देरी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य कांग्रेस सांसद भी राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे।

के. केशव राव और संजय सिंह दोनों ने स्पष्ट किया कि वे और उनकी पार्टियां राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पद का सम्मान करती हैं, लेकिन केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के विरोध में अभिभाषण का बहिष्कार कर रही है. वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण में कांग्रेस के भी कई नेता मौजूद नहीं रहेंगे.

कांग्रेस नेता जयरारम रमेश ने ये जानकारी साझा की है कि खराब मौसम के चलते श्रीनगर से आने वाली विमान देरी से उड़ान भरेगी. ऐसे में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता इस अभिषाण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …