बीजेपी सांसद किरण खेर की ‘जूते मारने’ वाली टिप्पणी पर बवाल
किरण खेर के खिलाफ आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा
मुझे काम के बदले क्या मिलेगा ?
National Desk: . चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और मशहूर बॉलीवुड कलाकार किरण खेर अपने एक बयान को लेकर इन दिनों विवादों में हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में एक उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विपक्षी नेताओं के अलावा आम लोग भी उनके बयान पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया।
दरअसल, बुधवार को सांसद किरण खेर चंडीगढ़ के रामदरबार कॉलोनी में बने एक कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में पहुंची थीं। इस समारोह में उनके साथ शहर के मेयर अनूप गुप्ता और अनिंदिता मित्रा भी मौजूद थीं। समारोह में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे। किरण खेर ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।
चंडीगढ़ के रामदरबार में नवनिर्मित कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता और चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार श्री धर्मपाल भी मौजूद रहे | pic.twitter.com/ho56JWe7Go
— Kirron Kher (Modi Ka Parivar) (@KirronKherBJP) March 16, 2023
इस मौके पर भाजपा सांसद ने कहा, हल्लोमाजरा के दीप कॉम्पलेक्स की पूरी सड़क बनवाई, वहां पानी भर जाता था। अब दीप कॉम्पलेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट न डाले, तो बड़ी लानत की बात है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उनको, इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है। किरण खेर ने आगे कहा कि मैं काम तो करवा दूंगी लेकिन मुझे काम के बदले क्या मिलेगा ?
बीजेपी सांसद खेर ने जैसे ही छित्तर फेरने वाली बात कही, समारोह में मौजूद लोग हंसने लगे। हालांकि, उस दौरान वहां मौजूद स्थानीय आप पार्षद ने बीजेपी सांसद के इस बयान पर आपत्ति जताने की कोशिश की लेकिन खेर ने उनसे कहा कि कल बीजेपी दफ्तर आकर हमारी पार्टी में शामिल हो जाना। आप पार्षद प्रेम लता ने इस पर कुछ जवाब देना चाहा लेकिन चंडीगढ़ सांसद ने उन्हें नीचे बैठऩे को कहा।
देखिए भाजपा का एक और नमूना 👇
चंडीगढ़ की सांसद @KirronKherBJP शहर की जनता को उनके लिए वोट न डालने पर छित्तर फेरने की बात कर रही हैं !#AnpadhPM के सांसदों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है !@AamAadmiParty @ArvindKejriwal @AAPPunjab @AAPHaryana @JarnailSinghAAP @AAPDelhi pic.twitter.com/YkfnfTE9q9
— Aam Aadmi Party Chandigarh (@ChandigarhAAP) March 15, 2023
बीजेपी सांसद किरण खेर के इस विवादित टिप्पणी की विपक्षी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने तीखी निंदा की है। आम आदमी पार्टी ने खेर का वीडियी ट्वीट कर निशाना साधा है। पार्टी ने चंडीगढ़ में उनका पुतला फूंकने का ऐलान किया है।
वहीं, कांग्रेस ने चंडीगढ़ के बीजेपी सांसद से इस अभद्र भाषा के लिए माफी मांगने को कहा है।