Breaking News

बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा, किया था ‘जूते मारने’ की टिप्पणी

  • बीजेपी सांसद किरण खेर की ‘जूते मारने’ वाली टिप्पणी पर बवाल

  • किरण खेर के खिलाफ आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा

  • मुझे काम के बदले क्या मिलेगा ?

National Desk: . चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और मशहूर बॉलीवुड कलाकार किरण खेर अपने एक बयान को लेकर इन दिनों विवादों में हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में एक उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विपक्षी नेताओं के अलावा आम लोग भी उनके बयान पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया।

दरअसल, बुधवार को सांसद किरण खेर चंडीगढ़ के रामदरबार कॉलोनी में बने एक कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में पहुंची थीं। इस समारोह में उनके साथ शहर के मेयर अनूप गुप्ता और अनिंदिता मित्रा भी मौजूद थीं। समारोह में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे। किरण खेर ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।

इस मौके पर भाजपा सांसद ने कहा, हल्लोमाजरा के दीप कॉम्पलेक्स की पूरी सड़क बनवाई, वहां पानी भर जाता था। अब दीप कॉम्पलेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट न डाले, तो बड़ी लानत की बात है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उनको, इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है। किरण खेर ने आगे कहा कि मैं काम तो करवा दूंगी लेकिन मुझे काम के बदले क्या मिलेगा ?

बीजेपी सांसद खेर ने जैसे ही छित्तर फेरने वाली बात कही, समारोह में मौजूद लोग हंसने लगे। हालांकि, उस दौरान वहां मौजूद स्थानीय आप पार्षद ने बीजेपी सांसद के इस बयान पर आपत्ति जताने की कोशिश की लेकिन खेर ने उनसे कहा कि कल बीजेपी दफ्तर आकर हमारी पार्टी में शामिल हो जाना। आप पार्षद प्रेम लता ने इस पर कुछ जवाब देना चाहा लेकिन चंडीगढ़ सांसद ने उन्हें नीचे बैठऩे को कहा।

बीजेपी सांसद किरण खेर के इस विवादित टिप्पणी की विपक्षी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने तीखी निंदा की है। आम आदमी पार्टी ने खेर का वीडियी ट्वीट कर निशाना साधा है। पार्टी ने चंडीगढ़ में उनका पुतला फूंकने का ऐलान किया है।

वहीं, कांग्रेस ने चंडीगढ़ के बीजेपी सांसद से इस अभद्र भाषा के लिए माफी मांगने को कहा है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …