Breaking News

दिल्ली MCD में लगातार AAP-भाजपा पार्षदों में मारपीट, 27 फरवरी को सदन की बैठक होगी

  • दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द

  • अब 27 फरवरी को सदन की बैठक होगी

  • एक-दूसरे को लात-घूंसे मारे, जूते और चप्पल भी चले

 दिल्ली डेस्क: दिल्ली नगर निगम (MCD) की एक महत्वपूर्ण बॉडी, स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव में आज वोटों की गिनती के दौरान भारी हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच मारपीट हुई। एमसीडी हाउस में दोपहर बाद से शुरू हुआ हंगामा रात तक चला। आखिरकार रात में नौ बजे के बाद दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द कर दिया गया। अब 27 फरवरी को सदन की बैठक होगी।

                  In The Important Election Of Municipal Corporation Of Delhi, The Leaders Climbed On The Tables Amid Heavy Ruckus NDTV Hindi NDTV India - MCD में AAP-BJP पार्षदों में जमकर मारपीट के बाद

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग-काउंटिंग के दौरान हंगामा हुआ। मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अनवैलिड घोषित कर रिकाउंटिंग का आदेश दिया। इससे भाजपा के पार्षद नारेबाजी करने लगे। सत्तारूढ़ AAP पार्षदों ने भी विरोध किया। टेबल्स पर चढ़कर नारेबाजी धक्का-मुक्की करने लगे। एक-दूसरे को लात-घूंसे मारे। जूते और चप्पल भी चले।

                                जमकर लात-घूंसे चले, कई पार्षद घायल; स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामा | Delhi MCD Election Update; AAP BJP Councilors Clash | Shelly Oberoi Rekha Gupta - Dainik Bhaskar

महिला पार्षद भी पीछे नहीं रहीं। ये भी जूते चलाती दिखीं। पुरुष पार्षदों को धक्का देती दिखीं। इस दौरान कुछ पार्षदों के कुर्ते फट गए। जबकि एक पार्षद चक्कर खाकर गिर पड़े। हालात को देखते हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव स्थगित कर दिए। कहा- स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव अब 27 फरवरी को होंगे। भाजपा ने कहा कि हम चुनाव रोकने के लिए कोर्ट जाएंगे।

अपनी हरकत से बाज आने को तैयार नहीं AAP

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी को लेकर लगातार जारी बवाल के बीच कहा कि आप नेताओं द्वारा दिल्ली बीजेपी नेता श्याम जाजू पर झूठे ओर तथ्य विहिन आरोप लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा करना आप नेताओं को भारी पड़ा है। इसके बावजूद आप नेता बाज आने को तैयार नहीं हैं। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और विधायक दुर्गेश पाठक को सख्त फटकार लगाई है। साथ ही आप नेताओं को श्याम जाजू के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को हटाने के निर्देश दिए हैं।

                   Fierce Fight Between AAP And BJP Councilors In MCD House Ndtv Hindi Ndtv India - Photos: AAP और BJP पार्षदों के बीच जमकर मारपीट, एमसीडी सदन में जोरदार हंगामा | India In Hindi

बता दें​ कि शैली ओबेरॉय ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग शुक्रवार को एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव के दौरान आप और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट के बाद मेयर शैली ओबेरॉय जहां बीजेपी पार्षदों के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गईं तो बीजेपी पार्षद शरद कपूर ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उसे रद्द करने की मांग की है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …