Breaking News

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन से निलंबित, नारेबाजी और पेपर फाड़कर फेंकने पर हुई कार्रवाई

  • आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन से निलंबित

  • राज्यसभा के उपसभापति ने हरिवंश ने दी जानकारी

  • राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए किए निलंबित

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन में नारे लगाने, कागज फाड़कर चेयर की ओर फेंकने के आरोप में इस सप्ताह के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा के उपसभापति ने हरिवंश ने इस बात की जानकारी दी है।

उपसभापति हरिवंश ने घोषणा की कि आप के राज्यसभा सांसद ने कल चेयर पर पेपर फेंका था जिसके बाद उन्हें इस हफ़्ते के बचे हुए दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि, कल संजय सिंह ने हमारे डिजिटल लाइव के दौरान बताया था कि उन्होंने कागज़ फेंका था।

संजय सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा
हरिवंश ने सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा की। यह नियम किसी सदस्य द्वारा अशोभनीय आचरण करने पर उन्हें सदन से निलंबित किए जाने से संबंधित है।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद उपसभापति ने सिंह को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया लेकिन आप सदस्य सिंह सदन से बाहर नहीं गए। इस पर उपसभापति ने 12:03 बजे कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए किए निलंबित
बता दें, इसके अलावा राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं। इन सांसदों पर वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने के लिए निलंबित किया गया है।

लोकसभा से ये कांग्रेस सांसद हुए निलंंबित
इससे पहले लोकसभा में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में नारेबाजी के बाद कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया। इन पर आरोप है कि इन सांसदों ने हाथ में तख्तियां लेकर सदन के अंदर नारेबाजी की थी।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मु्द्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन विषयों पर सवाल करने के कारण ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया।’’ राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।’’

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …