AAP आज से शुरू करेगी घर-घर जाने का अभियान
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर दर्ज मामलों की बताएगी हकीकत
कर्नाटक में बीजेपी पर बरसे केजरीवाल
National Desk. आम आदमी पार्टी आज यानी रविवार पांच मार्च से दिल्ली में एक बड़े अभियान की शुरूआत करने जा रही है। इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और विधायक दिल्ली के प्रत्येक घर में दस्तक देंगे और अपने पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर दर्ज मामलों की हकीकत जनता को बताएंगे। आम आदमी पार्टी का मानना है कि सिसोदिया और जैन के खिलाफ दर्ज मुकदमे झूठे हैं।
केजरीवाल सरकार को अस्थिर और बदनाम करने के लिए बीजेपी और केंद्र द्वारा उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है। सीबीआई द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हिरासत में लेने के बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों के साथ बैठक की थी। बैठक में पांच मार्च को घर-घर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को दिल्ली की राउज एवेंन्यू कोर्ट ने दो और दिनों के लिए आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासत बढ़ा दी। अब वे 6 मार्च तक सीबीआई के रिमांड में रहेंगे। सीबीआई ने अदालत से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया को 26 फरवरी को हिरासत में लिया गया था। 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेजा था। सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को फैसला सुनाएगा।
कर्नाटक में बीजेपी पर बरसे केजरीवाल
अपने नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कसे जा रहे शिकंजे के बीच आम आदमी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। शनिवार को आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल दावणगेरे में रैली करने पहुंचे। जहां उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रूपये के साथ पकड़ा गया, मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। हो सकता है कि बीजेपी अगले साल उसे पद्म भूषण दे दे। मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं मिला, फिर भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपित नंबर 1 मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। उनपर शराब नीति के जरिए सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने और शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है। अगले दिन सिसोदिया को पांच दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया। आप नेता इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया बतौर केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री होने के नाते सबसे अधिक 18 विभाग संभालते थे।
मनीष सिसोदिया के साथ तिहाड़ जेल में बंद एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया। जैन पिछले मई से जेल में बंद हैं। उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है। गिरफ्तार किए जाने के बावजूद सत्येंद्र जैन पिछले 9 माह से मंत्री बने हुए थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया था।