अब्बास अंसारी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED कर रहा कार्रवाई
4 नवंबर को अब्बास अंसारी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
यूपी डेस्क: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रयागराज की जिला अदालत में पेश किया। ईडी और अब्बास अंसारी के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
इसके बाद अब विधायक शहर अब नैनी सेंट्रल जेल में रहेगा। अब्बास अंसारी अब 01 दिसंबर तक जेल में रहेगा। इससे पहले ईडी ने अब्बास अंसारी को बीते 12 नवंबर को जिला अदालत में पेश किया था और तब सात दिन की रिमांड में बढ़ाने की अर्दी दी थी।
पिछले 2 हफ्ते से ईडी की कस्टडी रिमांड पर था अब्बास
आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में कोर्ट ने जेल भेजा है। अब्बास पिछले 2 हफ्ते से ईडी की कस्टडी रिमांड पर था। कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद ईडी ने आज दोपहर बाद जिला जज संतोष राय की अदालत में पेश किया था।
4 नवंबर को ईडी की टीम ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था। 5 नवंबर को अब्बास अंसारी को प्रयागराज की जिला न्यायालय में पेश कर कस्टडी रिमांड मांगी थी, जिसमें 13 दिनों तक लगातार ईडी की कस्टडी रिमांड पर अब्बास अंसारी था।
4 नवंबर को गाजीपुर से विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिग के मामले में पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर 4 नवंबर को गाजीपुर से विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट के आदेश पर उसे 18 नवंबर तक कस्टडी रिमांड में रखा गया था। बृहस्पतिवार को कस्टडी रिमांड पूरी होने पर बाद फिर उसे ईडी ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया। मुख्तार के साले को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।